UP Police Constable New Exam Date 2024: लंबे समय के बाद उत्तर प्रदेश में UP Police Constable Bharti Exam आयोजित की गई थी और यह Bharti Exam पिछले महीने 17 और 18 फरवरी को 4 शिफ्टों में आयोजित की गई थी। लेकिन Exam आयोजित होने के समय ही इसका Paper लीक हो गया था. जिसके चलते UP Police Constable Bharti आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी।
UP Police Constable Bharti Exam दोबारा आयोजित करने की घोषणा की है। लेकिन फिलहाल इस Bharti परीक्षा की नई Date की घोषणा नहीं की गई है. तो यहां हम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Bharti परीक्षा की संभावित Date की जानकारी पेश करने जा रहे हैं। ऐसे में आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े।
यूपी पुलिस कांस्टेबल नई परीक्षा तिथि | UP Police Constable New Exam Date 2024
UP Police Constable Bharti Exam में शामिल होने के लिए करीब 40 लाख छात्रों ने आवेदन किया था. जिसके बाद लाखो Students ने सफलतापूर्वक Exam भी दिया था। लेकिन बाद में सरकार को पता चला कि कुछ लोगों ने Exam के समय से पहले ही परीक्षा का Paper लीक कर दिया था।
तो इसके चलते सरकार द्वारा परीक्षा को रद्द करके फिर से आयोजित करने का फैसला किया ऐसे में अब लाखों छात्रनई परीक्षा डेट की प्रतीक्षा कर रहे हैं यदि आपने भी अप पुलिस भारती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तोहम आपकोइस लेख में बताने वाले हैं यूपी पुलिस कांस्टेबल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी ऐसे मे आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े। UP Police Constable New Exam Date 2024
UP Police Constable New Exam Date 2024
आपको बता दें कि UP Police Constable भर्ती परीक्षा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के समीक्षा अधिकारी और जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति भी स्थगित कर दी गई थी. ऐसे में कहा जा सकता है कि उनकी नियुक्ति तक UP Police भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. ऐसे में Exam आयोजित होने में काफी समय लग सकता है।
UP Police Constable New Exam Date 2024 हालांकि, स्थगित Exam दोबारा आयोजित करने की डेट के बारे में (Official) आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन बोर्ड के अध्यक्ष ने बयान दिया है कि दोबारा Exam आयोजित करने में लगभग 6 महीने का समय लग सकता है. यानी UP Police Constable भर्ती Exam सितंबर या अक्टूबर महीने में किसी भी समय आयोजित की जाएगी। इसलिए Exam की New Date की स्पष्ट जानकारी आपको Official Website पर मिल जाएगी।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड | UP Police Constable New Exam Date
आप जानते ही होंगे कि एडमिट कार्ड सभी परीक्षाओं में Students के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। क्योंकि Admit Card के माध्यम से ही Student को संबंधित Exam हॉल में उपस्थित होने की अनुमति मिलती है। तो इसके तहत UP Police Constable Bharti परीक्षा की New Date के साथ-साथ इसके Admit Card भी दोबारा जारी किए जाएंगे।
UP Police Constable New Exam Date 2024 क्योंकि New एडमिट कार्ड में परीक्षा की New Date, नए परीक्षा केंद्र, जरूरी दिशा-निर्देशों (guidelines) की जानकारी दी गई है। अगर आप जानना चाहते हैं कि परीक्षा के लिए नया एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा तो हम आपको बता दें कि इसका Admit Card परीक्षा Date से लगभग 1 सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जारी किया जाएगा। जिसके बाद Students नीचे दी गई जानकारी के अनुसार अपना Admit card Download कर सकेंगे।
यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
उत्तर प्रदेश में होने वाली नई UP Police Constable भर्ती परीक्षा के लिए Admit Card डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा। UP Police Constable New Exam Date 2024
- UP Police Constable Bharti Exam का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए
- सबसे पहले Students को अपने Chrome Browser पर UP Police Constable की आधिकारिक वेबसाइट Official Website खोलनी होगी।
- एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसका (Link Active) हो जाएगा,
- जो Website के Home Page पर UP Police Constable Admit Card 2024 के नाम से दिखाई देगा।
- इसलिए आपको Admit Card पर दिख रहे Link पर Click करना होगा।
- जैसे ही आप Link पर Click करेंगे आपके सामने एक New Page खुलेगा जहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
- इसलिए New Page पर आपको अपना registered Number और Date Of Birth दर्ज करनी होगी.
- आपको संबंधित जानकारी सही से भरने के बाद ही आगे बढ़ना है।
- फिर इसके बाद आपका Admit Card आपके सामने आ जाएगा.
- अब आपको अपना एडमिट कार्ड PDF Format में डाउनलोड करना होगा और उसका Print Out लेना होगा।
- इस प्रकार आप अपना Admit Card प्राप्त कर सकेंगे और आसानी से आपको Bharti exam में शामिल होने की अनुमति मिल जाएगी।